SRV News:- उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रातिभाशाली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आॅनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की गई है। उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जैसे- सिविल सेवा, जेईई, नीट, एन.डी.ए., सी.डी.एस. इत्यादि के लिए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साक्षात व ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित है। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने योजना के संबंध में बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 4150 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा चुका है। शास्त्री ने बताया कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र तथा कमजोर आयवर्ग वाले परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित परीक्षाओं के स्तर, समय-समय पर परिवर्तित होते पाठयक्रमों के अनुरूप विषय- विशेषज्ञों के अनुसार समुचित प्रशिक्षण व शिक्षा प्रदान की जाती है।
SRV News:- डीएम-एसपी ने बुधवार को औचक निरीक्षण कर जिले की कारागार का हाल जाना। बुधवार दोपहर बाद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां की बैरक भी खंगाली गई।निरीक्षण का पहला क्रम रामपुर सांसद आजम खां की बैरक से आरम्भ हुआ। यहां सघन तलाशी अभियान चला। इसके बाद एक-एक कर सभी बैरक खंगाली गईं। महिला बैरक में तलाशी महिला जेल अधिकारी की मौजूदगी में महिला आरक्षियों द्वारा ली गई। डीएम-एसपी ने बुधवार को औचक निरीक्षण कर जिले की कारागार का हाल जाना। बुधवार दोपहर बाद आजम खां और उसके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां की बैरक भी खंगाली गई। सुरक्षा के हर बिन्दु को जानने के लिए डीएम-एसपी ने बंदियों से पूछताछ भी की। बुधवार दोपहर करीब एक बजे कारागार अचानक छावनी में तब्दील हो गया, जब तक कारागार प्रशासन कुछ समझ पाता, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह 17 थानों के पुलिस बल के साथ पहुंच गए। कारागार अधीक्षक सुरेश कुमार और जेलर आरएस यादव जेल की चहारदीवारी के बाहर आ गए। सभी को जेल के भीतर ले जाया गया। निरीक्षण, रामपुर सांसद आजम खां की बैरक से आरम्भ हुआ। यहां सघन तलाशी अभियान चला। इस...