Skip to main content

टीवी एंकर दे रही थी मौसम का अपडेट,अचानक स्क्रीन पर चलने लगा पोर्न वीडियो

 जिस समय महिला एंकर मौसम की जानकारी दे रही थी, उसी समय अचानक पीछे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगती है। और महिला एंकर होती है इस बात से बेखबर




अमेरिका में एक महिला न्यूज एंकर द्वारा मौसम का अपडेट  देते समय पीछे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो (Porn Video) चलने लगा.


इस बात से बेखबर एंकर अपना काम करती रही. कुछ देर बाद जब किसी का ध्यान गया, तो फौरन वीडियो बंद किया गया।लेकिन तब तक इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था


 एंकर कोडी प्रॉक्टर 'KREM News' पर मौसम की जानकारी दे रही थीं. लेकिन तभी पीछे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चालू हो गया। एंकर कोडी को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके पीछे स्क्रीन पर क्या चल रहा है, वो अपनी बात कहती रहीं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि पीछे पोर्न वीडियो चल रहा है, तो वो भी कुछ क्षण के लिए झेंप गईं।


चैनल ने मांगी माफी 


इस बीच चैनल को काफी शिकायती फोन आने लगे जिसके बाद तुरंत वीडियो को बंद किया गया। चैनल ने इसके लिए दर्शकों से माफी भी मांगी।चैनल की ओर से कहा गया कि ऐसा भविष्य में फिर कभी ना हो, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये हुआ  कैसे???


लोगों ने पुलिस में की शिकायत


कई लोगों ने चैनल पर पोर्न वीडियो चलने की शिकायत पुलिस से की जिस पर स्पोकेन सिटी पुलिस विभाग ने कहा कि 18 अक्टूबर को KREM News चैनल पर चले पोर्न वीडियो को लेकर उसे कई शिकायतें मिली हैं। फिलहाल हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना साभइबर अटैक थी या फिर चैनल की कोई गलती???

इसकी भी जांच हो रही है।



Comments