Skip to main content

Dance+ 6 के मंच पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने किया शक्ति मोहन को प्रपोज

SRV News- 

नीरज चोपड़ा रियलिटी शो डांस प्लस 6 के अपकमिंग एपिसोड में शक्ति मोहन को प्रपोज करते नजर आएंगे।


 

जबसे एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है तबसे लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. वे मौजूदा समय में नेशनल क्रश हो गए है, मगर अब एक खबर ऐसी आ रही है  जो उनकी फीमेल फैंस को शायद अच्छी ना लगे। दरअसल नीरज चोपड़ा रियलिटी शो डांस प्लस 6 के अपकमिंग एपिसोड में शक्ति मोहन को प्रपोज करते नजर आएंगे.. 


नीरज ने किया शक्ति मोहन को प्रपोज


दरअसल नीरज चोपड़ा शो के अपकमिंग एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत करने वाले हैं। इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शक्ति मोहन, नीरज चोपड़ा से कह रही हैं कि वे उन्हें प्रपोज कर के दिखाएं। नीरज स्टेज पर आते हैं और शक्ति को प्रपोज करते हैं। मगर नीरज का शक्ति को प्रपोज करने का अंदाज भी निराला है़ वे इस दौरान भी ऐसा कहते नजर आ रहे हैं कि उनका पहला प्यार तो जैवलीन ही है और उन्हें ना तो खाना बनाना आता है और ना वे शक्ति को टाइम दे सकते हैं। 


देखें वीडियो


राघव ने किया कमेंट


इस शो के होस्ट राघव को नीरज का ये प्रपोजल पसंद नहीं आता है। जब उनसे रहा नहीं जाता है तो वे इसपर कमेंट करते हुए कहते हैं कि- भाई आपने गलत जगह जैवलीन फेंका है, इसपर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं। 


हाल में एक एड में आए थे नजर


नीरज चोपड़ा की बात करें तो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद से उनके जीवन में काफी बदलाव आया है। कुछ समय पहले वे कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे और हाल ही में किये एक एड में उन्होंने अपनी ऐक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया था। नीरज को अब धीरे-धीरे एड के ऑफर्स भी आने लग गए हैं।






Comments